लखनऊ - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
इस बार हाईस्कृल का परीक्षा परिणाम 80.07 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 70.06 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में टॉप टेन में 21 तो इंटरमीडिएट में टॉप टेन में 14 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया। हाईस्कूल में कानपुर नगर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बाराबंकी के शिवम ने 97 प्रतिशत के साथ दूसरा और बाराबंकी की ही तनुजा विश्वकर्मा ने 96.13 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके अलावा, इंटरमीडिएट में बागपत की तनु तोमर ने 97.80 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि गोंडा की भाग्य श्री उपाध्याय ने 95.20 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान और प्रयागराज की आकांक्षा शुक्ला ने 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आपको बता दें कि पिछले साल 10वीं, 12वीं परीक्षा के परिणाम 29 अप्रैल को घोषित हुए थे। पर इस बार बोर्ड ने 2 दिन पहले परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं।
ऐसे कर सकते हैं चेक-
- सभी उम्मीदवारों को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा, जिसके लिए लिंक upmspresults.up.nic.in है।
- होमपेज पर UP Board 10th, 12th Result 2019 'पर क्लिक करें।
- दिए गए स्थान में रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- सबमिट करने के बाद, परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
- डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसी का प्रिंट आउट लें।
इन वेबसाइटों पर चेक करें परीक्षा परिणाम-
upmspresults.up.nic.in
upmsp.edu.in